लोगो प्रतियोगिता : बच्चों ने बनाये आकर्षक प्रतीक चिन्ह

देहरादून। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् -विेवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के हवालबाग परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 22 दिसम्बर, 2022 को लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अल्मोड़ा जनपद के सात विद्यालयों (राजकीय इण्टर कॉलेज, चैरा, राजकीय इण्टर कॉलेज, गोविंदपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, दौलाघट, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन्स एकेडमी, हवालबाग, राजकीय इण्टर कॉलेज, हवालबाग, जी.बी.पंत राजकीय इण्टर कॉलेज, खूँट एवं केंद्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा के 89बच्चोंने प्रतिभाग किया, जो कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थी थे।

इस अवसर डॉ अनुराधा भारतीय,वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा बच्चों को संग्रहालय भ्रमण कराया गया।इसके पश्चात विद्यार्थियों को कार्यक्रम की रूपरेखा, विषय का संक्षिप्त परिचय दिया गया, ताकिप्रतिभागी सरल, स्पष्ट एवं सम्बंधित विषय के बारे में जानकारी देने वाला लोगो निर्मित कर सकें।

इसके पश्चात् विद्यार्थियों को लोगो बनाने हेतु आवश्यक सामग्री दी गयी और सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने विचारों को कागज़ पर लोगो के मध्याम से उकेरा गया एवं उसके विषय में चंद पंक्तियों का विवरण दिया गया। लोगो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतीक चिन्ह का आंकलन संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ. रमेश सिंह पाल, डॉ.राहुल देव, डॉ.अमित टम्टा, डॉ.आशीष कुमार सिंह तथा डॉ.हितेश बिजारनिया द्वारा किया गया, जिसमें दीक्षा तिवारी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, दौलाघट, ने प्रथम, कोमल जोशी, राजकीय इण्टर कॉलेज, चैरा ने द्वितीय तथा माया अग्रवाल केंद्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply