नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस नेता सिद्दारमैया पर राजनीतिक निशाना साधते हुए पूछा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि अगर विधान सभा में वीर सावरकर की तस्वीर नहीं लगाएं तो क्या दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से ही आज देश की यह हालत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस आजादी के आंदोलन के दौर वाली कांग्रेस नहीं है, बल्कि यह नकली कांग्रेस है।
संसद के सेंट्रल हॉल में भी वीर सावरकर की तस्वीर लगे होने का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वीर सावरकर के साथ उनके वैचारिक मतभेद अपनी जगह है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वीर सावरकर एक अप्रतिम देशभक्त थे, जिन्होंने कई सालों तक अंडमान निकोबार के सेल्युलर जेल में प्रताड़ना झेली थी।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के नेता तो सेल्युलर जेल में एक दिन भी नहीं रह सकते थे। सिर्फ वैचारिक मतभेद की वजह से इस तरह का विरोध करना ठीक नहीं है। कांग्रेस के साथ और कांग्रेस के पहले के नेताओं के साथ हमारा (भाजपा) भी वैचारिक विरोध है।