शिलांग। मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो निलंबित विधायक डॉ. मजेल अम्पारीन लिंगदोह और महेंद्रो रैपसांग ने सोमवार को राज्य विधानसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।
लिंगदोह और रैपसांग ने मेघालय विधानसभा के सचिव डॉ. एंड्रयू सिमन्स को अपना त्याग पत्र सौंपा। दोनों पूर्व विधायकों के नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड संगमा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज शाम को सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल होने की उम्मीद है।
लिंगदोह और रैपसांग के अलावा विधानसभा में उनके पार्टी सहयोगियों, प्रोसेस टी. सावक्मी, किम्फा मारबानियांग और मायरालबॉर्न सिएम को एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार को समर्थन देने के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसमें भाजपा गठबंधन का घटक है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने इस्तीफे में लिंगदोह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी में चल रही हलचल से यह अनुमानित होता है कि कि वह अपनी दिशा भटक चुकी है। उन्होंने कहा,‘‘पार्टी और उसके नेतृत्व को दोबारा से ईमानदारी से इस पर विचार करने की सख्त जरूरत है। पार्टी ने मेघालय के लोगों के साथ संपर्क खो दिया है।