नयी दिल्ली । उत्तराखंड में बाघों के हमले बढ़ गए हैं । मानव- पशु संघर्ष ने सभी की चिंता बढ़ा दी है ।
लोकसभा में आज पौड़ी गढवाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने यह बात उठाई।
तीरथ ने केंद्र सरकार से बाघों से बचाव के लिए ठोस रणनीति बनाने की अपील की । साथ ही तीरथ ने बाघों को अन्य स्थानों में स्थानान्तरित करने की भी गुहार लगाई ।तीरथ ने कहा कि मानव- पशु संघर्ष में 70 फीसद हमले बाघों द्वारा हो रहें हैं ।