नयी दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो राज्यों ओडिशा और तेलंगाना में नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.94 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले पाए गए हैं और इसी अवधि में 89 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,345 रह गयी है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 251लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,38,805 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,633 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,622 रह गयी है।
इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,482 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है। केरल में 12 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,571 रह गयी है।
कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,662 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,504 है। महाराष्ट्र में 15 सक्रिय मामले घटकर 278 रह गये हैं। इस दौरान 37 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,314 तक पहुंच गयी है।
राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 86 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,27,181 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 9,205 हो गयी है।