कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम की खुलासे की मांग

देहरादून। अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी के नाम पर खुलासा न होने आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपराधियों को सह दे रही है इसी लिए प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौडी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक में गंगा भोगपुर स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री के पुत्र के रिसोर्ट में युवती के साथ हुई घटना के विरोध में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार कां पुतला दहन किया।

इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि यह घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली तो थी ही साथ ही साथ देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना भी थी। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चार दिन तक बेटी की गुमशुदगी की रिर्पोट ना लिखना भी सवाल खडें करती है।

उत्तराखण्ड राज्य को सुशासन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज कठघरे में खडी है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढती जा रही हैं और महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने रसूखदारों को बचाने की कोशिश कर रही हैं परन्तु कांग्रेस पार्टी लगातार महिलाओं के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगी। उक्त जघन्य घटना ने देवभूमि उत्तराखण्ड को पूरे देश में शर्मसार किया है।

कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में महिलाओं ने बढ़चढकर भाग लिया था ताकि उत्तराखण्डवासी अपने हक-हकूको के साथ-साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। परन्तु भाजपा सरकार में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि अंकिता हत्याकाण्ड में वीआईपी कौन था राज्य सरकार ने अभी तक उसका नाम उजागर नही किया है। जिससे राज्य की जनता उद्वेलित है।

Leave a Reply