‘आप’ की जीत के बाद निगम में जनता चलाएगी सरकार : केजरीवाल

नयी दिल्ली । आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद यहाँ की जनता निगम में सरकार चलाएगी।  केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। आप पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीट का रिकॉर्ड बनाया था।

निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। उन्होंने लोगों को एक गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में सरकार बनाने के बाद एक स्कीम लांच करेगी, जिसका नाम ‘‘जनता चलाएगी एमसीडी’’ होगा। अब जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा।

जैसे पार्षद एक वार्ड का नेता होता है, वैसे ही आरडब्ल्यूए को अपने इलाके का नेता माना जाएगा। उस आरडब्ल्यूए के इलाके में रहने वाली जनता को कोई काम करवाना है, तो उसको किसी नेता के चक्कर काटने नहीं होंगे। वह अपने आरडब्ल्यूए के कार्यालय में जाकर बिजली, पानी नाली-गली आदि अपनी समस्या बताएगा और आरडब्ल्यूए के पास वो सारे काम करवाने की पावर होगी।

उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए को अपना कार्यालय चलाने और जनता के छोटे-छोटे काम करवाने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे। एमसीडी में ‘‘आप’’ की सरकार बनने के बाद एक तरह से वास्तविक रूप में आरडब्ल्यूए का सशक्तिकरण किया जाएगा। इसका मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है।

दिल्ली के लोगों हाथों में सीधे सत्ता दी जाएगी और जनता अपनी आरडब्ल्यूए के जरिए अपने काम करा सकेगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर आरडब्ल्यूए को अपना आॅफिस चलाने के लिए पैसे देंगे, तो उसके लिए एक सिस्टम भी बनाएंगे। लोगों की मांग और शिकायतों को सरकार, विधायक व पार्षद भी देख सकेगा और इसकी पूरी जवाबदेही होगी।

Leave a Reply