तेजी से हो रहा रामलला का मंदिर निर्माण : योगी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। योगी ने आज यहां करोड़ों की लागत से 46 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद राजकीय इंटर कालेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या देश एवं प्रदेश के मानचित्र पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर आयोजित दीपोत्सव के अवसर पर श्री मोदी के आगमन से नया अयोध्या विकसित हो रहा है। जो आपको कुछ महीनों बाद दिखायी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों को भव्य मंदिर निर्माण हो जाने के बाद से व्यापार खुद-ब-खुद अयोध्या आयेगा और अयोध्यावासी खुशहाली में अपना जीवन बितायेंगे।

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बिजली का आपूर्ति थम गयी थी। गुंडागर्दी बहुत होती थी इन सब पर मैंने शिकंजा कसा और पूरे प्रदेश में कहीं पर भी जब से मेरी सरकार है तब से कहीं कर्फ्यू नहीं लगा है।

उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अयोध्या में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। श्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश से अपराधी गायब हो चुके हैं और लोग ठेला लगाकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं, सड़कें बन रही हैं, किसानों का विकास हो रहा है। करोड़ों रुपये की परियोजनाएं पूरे प्रदेश में चल रही हैं।

Leave a Reply