बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आज एक महिला सहित चार माओवादी मारे गए जिनके पास से रायफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंजनेय वैष्णव ने बताया कि मिरतूर के जंगल में नक्सली होने की सूचना मिली थी, सूचना के अनुसार देर शाम केन्द्रीय सुरक्षा बल, स्पेशल टास्क फोर्स तथा जिला रिजर्व पुलिस संयुक्त बल के साथ टीम को रवाना की गई थी आज सुबह गश्त के दौरान थाना मिरतुर क्षेत्र के 14 किलोमीटर पश्चिम दिशा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली।
श्री वैष्णव ने बताया कि गोलीबारी के बाद घटना स्थल से एक महिला सहित चार माओवादियों का शव बरामद किया गया तथा एक 303 रायफल, एक 315 रायफल और मसकट बरामद किया गया। नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर सर्चिंग जारी है। उन्होंने दावा किया है कि घटना स्थल पर बहुत सारे खून के धब्बे पडे हैं इससे ऐसा लगता है कि कई नक्सलियों के घायल और मारे जाने की संभावना हैं, जिसकी सर्चिंग की जा रही है।