आरएसएस के फरमानों के आगे भाजपा ने समर्पण कर दिया : खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नीत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उसने स्वयं और अपनी संस्थाओं को आरएसएस के फरमानों के आगे समर्पण कर दिया है।

श्री खड़गे ने अपने बयान में कहा, ह्सरकार ने स्वयं और अपने संस्थानों को पूरी तरह से आरएसएस के फरमानों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो समाज सेवा की आड़ में घृणित प्रचार को आगे बढ़ाता है।

वास्तव में, आरएसएस और भाजपा शब्दों का परस्पर उपयोग करना अब गलत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2014 में केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से आरएसएस ने इसे “संविधान में निहित स्वतंत्रता को कम करने के लिए हर अवसर पर राजनीतिक वाहन” के रूप में इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस कैडर का रचनात्मक संवाद का एकमात्र विकल्प हिंसा है। इस समूह और इसके दूतों की स्वाभाविक प्रवृत्ति केवल तोड़फोड़ करने की है और उनकी एकमात्र प्रेरणा देश को धार्मिक, जाति और सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा देने वाले लोग दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को आरक्षण की संवैधानिक गारंटी के खिलाफ हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विपक्ष के लिए असंतोष व्यक्त करने के सभी रास्ते प्रतिबंधित कर दिये हैं।  विपक्ष द्वारा किसी भी असंतोष को केंद्रीय जांच एजेंसियों – सीबीआई और ईडी आदि के खिलाफ जबरदस्ती दुरुपयोग करके ‘निपटाया’ जा रहा है। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के कामकाज और स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया गया है। चुनावी बॉन्ड की अपारदर्शी प्रणाली को धन के रूप में लागू किया गया है। सत्तारूढ़ दल को अनुचित लाभ देने के लिए विधेयक लाया गया है।

Leave a Reply