नयी दिल्ली । दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और सोमवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 रहा।
सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड सफर के आंकड़ों के अनुसार इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में 155 पर पहुंच गया, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 255 पर दर्ज किया गया।
जो कि ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है। सफर के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पराली जलाने की घटना से राजधानी में पीएम 2.5 प्रदूषण में 18 प्रतिशत रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ने भी प्रदूषित हवा में सांस लेना दूभर हो रहा है। नोएडा में वायु गुणवत्ता स्तर बहुत खराब श्रेणी में 356 का एक्यूआई दर्ज किया, जबकि गुरुग्राम में यह 364 पर रहा, जो कि बहुत खराब श्रेणी में बना रहा।
सफर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हवा की गुणवत्ता खराब रहने का अनुमान है, लेकिन यह 08 नवंबर से 09 नवंबर तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी।’’ राजधानी में ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी के वायु प्रदूषण में मामूली सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अधिकारियों को प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने रविवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतिम चरण के तहत लगाए गए गैर-बीएस 6 डीजल-चालित हल्के मोटर वाहनों और शहर में ट्रक के प्रवेश पर प्रतिबंध को हटा दिया है।