नैनीतालए। उत्तराखंड के हल्द्वानी में साठ लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने बिहार के घोड़ासाहन गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2500 रुपये का ईनाम घोषित था। हल्द्वानी के वन प्लस मोबाइल शो रूम में इसी साल नौ सितंबर को सेंध लगाकर चोर साठ लाख रुपये से अधिक मूल्य के महंगे मोबाइल सेट चोरी कर लिये गये थे।
चोरी का आरोप बिहार के घोड़ासाहन गिरोह पर लगा था। पुलिस ने जांच के बाद गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी सदस्य फरार चल रहे थे। गिरोह के सदस्य उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचे और दिन में रेकी करने के बाद रात में शो रूम के शटर का ताला तोड़ कर बेशकीमती मोबाइल सेट लेकर फरार हो गये।
नैनीताल पुलिस ने फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया था। आरोपी नईमुद्दीन उर्फ एनके उर्फ एनक्वा, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासाहन के विरताए गांव का निवासी है, को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।