मेयर नाराज, लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

देहरादून। आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि स्मार्ट सिटी मिशन, देहरादून की जब शुरूआत हुई थी तब देहरादून की जनता नये स्मार्ट देहरादून शहर को लेकर उत्साह से भव्य एवं उज्जवल शहर की परिकल्पना की आश बांधे हुई थी लेकिन विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक इसके विपरीत है। गैर जिम्मेदार ठेकेदारों ने स्मार्ट सिटी देहरादून के उज्जवल भविष्य को न ही केवल अंधकार में धकेला बल्कि जन भावनाओं से खिलवाड़ करने में भी कोई कमी नहीं रखी।
नगर का मेयर होने के नाते बड़े दुखी मन से आपको बताना चाहता हूँ कि स्मार्ट सिटी देहरादून जनता के लिए सरदर्द बन गया है। बात चाहे शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदी हुई सड़कों की करें या खुदे पड़े गड़डे की हो, बेतरतीब काम करते हुए पाईप लाईनों के टूटने की करें या फिर अव्यवहारिक रूप से कार्य करते हुए सीवर लाईनों को क्षतिग्रस्त करने की, सभी जगह स्मार्ट सिटी देहरादून व ठेकेदार अव्यवहारिक कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हुए हैं।

Leave a Reply