नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में 1,42,704 लोगों का कोरोना परीक्षण किए गये हैं, जिनमें से कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के करीब 2,208 नए मामलों की पुष्टि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 60 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।
इस दौरान देश में कोरोना के 2,208 नये मामले सामने आये जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 44,649,088 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 3,619 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिससे कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,00,691 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.77 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच राज्य और दो केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के मामले सामने आये। इस बीच महामारी से तीन लोगों की मौत हुई है इसी के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 528999 पर स्थिर रही।
मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। केरल में भी 172 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,454 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6746082 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 71370 पर स्थिर है। राष्ट्रीय राजधानी में 11 मामले बढ़कर सक्रिय संख्या 351 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1979023 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 26508 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 205 घटकर 2328 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3551029 हो गयी है और मृतकों की संख्या 38048 स्थिर है। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 38 मामले घटकर 1915 हो गए हैं।
इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4026177 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40296 बरकरार है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 708 से घटकर 1788 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 7980696 हो गयी है। इसी बीच कोरोना से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 148382 हो गई है।