ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया दीपोत्सव, सेवा कार्यो के लिए कई सम्मानित

रुड़की। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर दीपावली का पर्व आध्यात्मिक चेतना के साथ दीप प्रज्वलन करके मनाया गया।वही 50 वर्ष से अधिक सेवा कार्यो के लिए कई वरिष्ठ भाई बहन सम्मानित किए गए।
ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि दीपावली वास्तव में अपनी आत्मा पर जमी विकारों की मैल को साफ करके पवित्र बनने का एक सुनहरा अवसर है।उन्होंने इसके लिए अपनी आत्मा के प्रकाश को जाग्रत करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर शाल ओढ़ाकर,मुकुट पहना कर व बैज लगाकर सम्मानित किये गए बीके तेजपाल भाई,सरला माता ,मूर्ति माता व बीके गीता ने दीप प्रज्वलन किया,साथ ही केंद्र पर पहली बार दिपावली मना रहे भाई बहनों से भी दीप जलवाए गए।
कार्यक्रम श्रंखला में भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई गई दीपावली का मंचन भी किया गया।इस अवसर पर बीके बबिता,बीके रजनी,कृपाल सिंह,शिव कुमार, रेखा,सुदेश,अमरेश,राजबाला ,श्रीगोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply