मुख्तार अंसारी के परिजनों, अन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अपराध की दुनिया से राजनीति में आए मुख्तार अंसारी से जुड़े धन शोधन मामले में सात संपत्तियों को जब्त किया है।

ईडी ने कहा कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत दर्ज विभिन्न प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है। जिसमें से एक मामले में सात संपत्तियां जब्त की गयी।

इन संपत्तियों की कीमत रजिस्ट्री के अनुसार 1.48 करोड़ रुपये हैं जबकि उस वक्त सर्कल रेट 3.42 करोड़ रुपये था। ईडी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो प्राथमिकी साझेदार फर्म मैसर्स विकास कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्रों पर अतिक्रमण करने के बाद गोदाम बनाने के मामले में दर्ज की थी।

ये गोदाम उत्तर प्रदेश के मऊ और गाजीपुर जिले में बनाए गए थे। विकास कंस्ट्रक्शन का संचालन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी और उनके दो भाई अतीफ रजा एवं अनवर शहजाद और दो अन्य रविंद्र नारायण सिंह एवं जाकिर हुसैन करते थे। ईडी की जांच के अनुुसार कंपनी ने गोदामों को भारतीय खाद्य निगम को किराए पर देकर 15 करोड़ रुपये कमाए थे।

Leave a Reply