अगरतला । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की रैली में शामिल होने के बाद घर लौट रहे माकपा समर्थकों पर शुक्रवार की रात दक्षिणी त्रिपुरा के संतिरबाजार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।
माकपा ने आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर माकपा कार्यकर्ताओं को रैली से वापस लेकर जा रही बस को रोका और हमला किया। बाद में जवाबी हमले के बाद हमलावर भाग गए। क्षेत्र के माकपा विधायक जशबीर त्रिपुरा ने आरोप लगाया, ‘‘हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जब भाजपा के कथित गुंडे सड़क पर घायल लोगों को छोड़कर चले गए तो पुलिस उन्हें बचाने आई और उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन विशिष्ट विवरण दर्ज करने के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। माकपा ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने लोगों को रैली में शामिल नहीं होने की चेतावनी जारी की थी और वाहन मालिकों को अपने वाहन किराए पर देने से रोका था।