देहरादून । अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “महिला उत्तरजन देहरादून” ने बालिका सरोकार के रूप में मनाया। इस अवसर दो प्रतियोगिताओं का दो वर्गों मे ( कक्ष 9 से 12 तक एक और बीए एम ए. तक दूसरा) आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका इण्टर कालेज राजपुर रोड में आयोजित की गयी और देहरादून के लगभग आठ स्कूलों और दो डिग्री कालेजों ने प्रतिभाग किया। कुल मिलाकर 21 प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये। प्रतियोगिता के विषय बालिका सरोकार से सम्बन्धित थे।
निबन्ध का शीर्षक कक्षा 9-12 में महिला सशक्तिकरण क्या है तथा इसी वर्ग में चित्रकला/ पेटिंग मे आप लड़की को किस तरह देखती हैंथा।स्नातक व स्नातकोत्तर वर्ग में निबन्ध का शीर्षक था क्या लड़कियों के सशक्तिकरण के बिना समाजिक बदलाव संभव है? तथा चित्रकला , पेटिंग का शीर्षक आप स्त्री की छवि कैसे देखती हैं? था।
9-12 वर्ग के चित्रकला / पेटिंग में सुहानी प्रजापति, राइका किशनपुर प्रथम रही तथा इसी वर्ग के निबन्ध में काजल, राइका किशनपुर प्रथम रही स्नातक /स्नातकोत्तर वर्ग में निबन्ध में दो प्रतिभागी थे जिसमें। आभा नेगी दून वि विद्यालय ने प्रथम तथा शीतल , उत्तरांचल कालेज आफ एडुकेशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रत्येक छात्रा को क्रमश: 1100 , 800 व 500 रूपये की पुरस्कार धनराशि नकद दी जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने किया।
इस अवसर पर संयोजिका व सह संयोजिका “बालिका सरोकार, मंजू सक्सेना व बिमला कठैत, महिला उत्तरजन की अध्यक्षा बिमला रावत, सचिव शैल बिष्ट, कोषाध्यक्ष कमला डिमरी सदस्यगण ज्योत्सना कुकरेती, उषा रावत, पुष्प लता सिंह, निर्णायक शान्ति बिष्ट, बीना कंडारी, वन्दना ढौंडियाल प्रधानाचार्य राबाइका रायपुर एंव विभिन्न विद्यालयों के कला व हिन्दी शिक्षक भी उपस्थित रहे। विद्यालय के “”अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस”” कार्यक्रम में संयोजिका मंजू सक्सेना ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को बालिकाओं के अधिकार और समाज में उनकी अहमियत विषय से सम्बोधित भी किया।