पौड़ी में आठ रिजॉर्ट स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई

देहरादून । पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन के निर्देश पर राज्य में चलाए जा रहे होटल और रिजॉर्ट के सत्यापन अभियान में पौड़ी जिले के आठ रिजॉर्ट स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ,थाना लक्ष्मण झूला विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में चलाए अभियान में नीलकंठ रोड पर आठ ऐसे रिजॉर्ट मिले, जिनके कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया था। इस कारण उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत धनराशि 1,50,000/- रुपये के न्यायालय सम्बन्धी चालानी कार्यवाही की गयी है।

उन्होंने बताया कि उक्त चेचिंग सत्यापन अभियान जनपद पुलिस द्वारा लगातार जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई डीआर नेचर्स लैब रिजॉर्ट, द जंक यार्ड रिजॉर्ट, इंडिया हॉलिडे रिजॉर्ट, हिमालयन मैजिर्स्ट्री रिजॉर्ट, ग्रीन वुड रिजॉर्ट, द पाम व्यू रिजॉर्ट, मिनी स्विश रिजॉर्ट, द कैंपिंग जंक्शन रिजॉर्ट के विरुद्ध की गई है।

Leave a Reply