रुद्रप्रयाग। पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य कृत्य के बाद से पूरे प्रदेश की जनता आक्रोश में है। वहीं केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड सरकार होश में आओ के नारे लगाकर अंकिता को न्याय दिये जाने की गुहार लगाई।
इस दौरान श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों ने कैंडल जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की। बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ निवासी अंकित भंडारी की मौत के बाद से जगह-जगह लोग दोषियों को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर उत्तराखण्ड सरकार होश में आओ के नारे लगाकर अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। साथ ही कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धालुओं ने कहा कि अंकित के साथ जघन्य अपराध हुआ है।
देवभूमि इस घटना से शर्मसार हुई है। पहाड़ की शांत वादियों में इस तरह के कृत्य सामने आने से लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों और देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्तराखण्ड सरकार होश में आओ के नारे लगाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया है।
यात्रियों का भी कहना है कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और सभी चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा मिले। जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार का कृत्य करने की ना सोचे।