ताइपे। ताइवान में 24 घंटे के अंदर दूसरा शक्तिशाली भूकंप आने से अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए हैं। रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जो शनिवार को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से तेज था। द्विपीय देश ताइवान के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में महसूस किए जा रहे दर्जनों झटकों में रविवार का भूकंप सबसे शक्तिशाली है।
ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। भूकंप की वजह से युली शहर के नजदीक एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे।