नैनीताल। यह सभी जानते हैं कि सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़े हैं, इसलिए नैनीताल उनके दिल में बसता है। शायद इसीलिए 80 वर्ष के हो चुके अमिताभ बच्चन जब भी किसी नैनीताल वासी से मिलते हैं, नैनीताल में बिताए अपने बचपन के दिनों में खो जाते हैं और बच्चे बन जाते हैं।
इधर गुरुवार रात्रि सुप्रसिद्ध शो-कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने नैनीताल के हल्द्वानी स्थित आम्रपाली संस्थान में होटल मैनेजमेंट के डीन और शिक्षक 44 वर्षीय प्रो. प्रशांत शर्मा हॉट शीट पर नजर आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने प्रशांत से नैनीताल की अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए मजेदार व दिलचस्प खुलासे किए।
प्रशांत के नैनीताल से आने की बात सुनकर बिग बी बेहद खुश नजर आए। उन्होने कहा, यह जगह उनके काफी करीब है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वहां उन्होंने पढ़ाई और साथ में कुछ शरारतें भी की थीं। बुधवार-बृहस्पतिवार की रात्रि प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति शो में दिखाया गया कि होटल मैनेजमेंट के शिक्षक प्रशांत ने अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘सर आप नैनीताल में पढ़े हैं, उस वक्त आपका फेवरेट रेस्टोरेंट कौन सा होता था।
इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘उस समय रोटी के साथ एक पकोड़ा बहुत बढिय़ा बनता था, जहां हमारा कॉलेज था। जहां हमारी सडक़ जाती थी। आलू की सब्जी होती थी, रोटी में बांधकर मिलती थी। बहुत अच्छा लगता था खाने में। उसके लिए हम दीवार तोडक़र बाउंड्री वॉल तोड़ कर जाते थे। अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘हमारे लिए चारदीवारी से भागना बहुत आसान था, क्योंकि हमारे स्कूल के बगल में एक गल्र्स स्कूल था और उन्हें देखने के लिए हम हमेशा दीवार से चढक़र जाते थे।
मालूम हो कि नैनीताल और पहाड़ों के आलू के गुटके जिसे बाहरी लोग आलू की सब्जी ही समझते हैं, काफी प्रसिद्ध होते हैं। पहाड़ी रायते और पुदीने व पहाड़ी नींबू या दाड़िम, आलूबुखारे की चटनी के साथ इन आलू के गुटके का स्वाद कभी न भूलने वाला होता है।
उल्लेखनीय है कि इस शो में प्रशांत ने 25 लाख रुपये जीते। 50 लाख रुपये के प्रश्न का जवाब वह नहीं जानते थे और उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी, इस कारण उन्होंने शो छोड़ने का फैसला मजेदार अंदाज में किया, ‘गाय हमारी माता है, लेकिन यह क्वेश्चन हमको नहीं आता है।’ प्रशांत ने बताया कि वर्ष 2000 से ही वह इस शो में जाने की तैयारी कर रहे थे और अब उनको मौका मिला। उन्होंने बताया कि उनको इस शो को करने में बहुत मजा आया और अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कई खास यादें भी बटोरीं।