लखनऊ। कुख्यात माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अपने वकीलों के साथ आत्मसमर्पण करने अदालत में पहुंचे उमर ने संवाददाताओं से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। सुनवाई के बाद प्रतिवादी पक्ष के वकील आमिर नकवी ने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अगस्त तय की है।
आज आत्मसमर्पण के बाद अदालत ने उमर के खिलाफ अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किये गये दस्तावेज प्रतिवादी पक्ष को दिये गये। इन पर अगली तारीख को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि 24 वर्षीय उमर अहमद 02 लाख रुपये का इनामी है।
उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हैं। साल 2018 के एक मामले में उमर फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ एक व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने का भी आरोप है। लखनऊ के कृष्ण नगर निवासी व्यापारी प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ उसने जेल में मारपीट की थी। इस मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।