नई दिल्ली । दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है।उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम आकासा एयर है।
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राकेश झुनझुनवाला एक अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं।वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति।