श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त मोबाइल जांच चौकी पर गोलीबारी की।आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमले में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में संयुक्त बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान छेड़ा है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले कश्मीर में पिछले 13 घंटों में यह दूसरा आतंकवादी हमला है। इससे पूर्व बांदीपोरा जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक गैर स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।