लखनऊ। विधान परिषद के नेता पद से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद में नए नेता होंगे। व्यस्तता का हवाला देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने इस्तीफा दिया है।
स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी है कि अब पार्टी उच्च सदन में नेता का दायित्व किसे सौंपेगी। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक पुष्टी होना बाकी है। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्या को नेता विधान परिषद बनाया जा सकता है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद तंत्रदेव सिंह का कद केशव प्रसाद मौर्या से छोटा हो गया है। ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर नेता विधान परिषद का पद केशव प्रसाद मौर्या को दिया जा सकता है।