कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में ऑटो रिक्शा और बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मल्लारपुर, रामपुरहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ऑटो से यात्रियों के मृत देह को बाहर निकाला। दुर्घटना में ऑटो चालक को गंभीर हालत में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
ऑटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं। यह दुर्घटना इतनी ज्यादा भीषण थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिलाएं धान के खेत से घर लौट रही थीं लेकिन आरामबाग से दुर्गापुर जा रही बस की ऑटो से भिड़ंत हो गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और बीरभूम के डीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में दर्दनाक दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। इसके अलावा डीएम ने पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की बात कही।