बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मुक्केबाजी का परचम लहराते हुए भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल और नीतू घंघस ने फाइनल जीतकर स्वर्ण हासिल किये। अमित पंघल ने पुरुष 51 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियेरेन मैकडॉनल्ड को मात देकर सोने का तमगा हासिल किया।
वहीं, पुरूषों के 48-51 किग्रा भारवर्ग में अमित पंघाल ने भारत को 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। अमित ने स्वर्ण पदक मुकाबले में इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया और रविवार को मुक्कोबाजी में देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है।
इससे पहले हरियाणा के रोहतक के मुक्केबाज अमित ने सेमीफाइनल मैच में अपने पंच से जाम्बिया के पैट्रिक चिनेयम्बा को चित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 43 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 11 रजत और 17 कांस्य शामिल हैं।