नयी दिल्ली । कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए है । महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 43465552 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गयी।
जबकि इसके संक्रमण से 19,928 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।
देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 91 हजार 187 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश के 37 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदशों में से 15 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 20 में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
जबकि असम और लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 942 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9006 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2067284 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21389 हो गया है।
केरल में 558 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 11786 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6645250 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70548 हो गया है।
इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 389 सक्रिय मामले घटकर 10598 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3501916 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है।
गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 254 घटकर 5992 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1242561 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10975 हो गया है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 174 घटकर 11906 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7895954 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148129 हो गया है।