देहरादून। टिहरी जिले के ग्राम चंबा की 93 वर्षीय बुजुर्ग माता श्रीमती पवित्रा देवी लंबे समय से हर्निया की बीमारी से जूझ रही थीं। नातिनी आशा अपनी दादी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बौराड़ी नई टिहरी में इलाज के लिए ले गई जहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड दिखाया और उसके उपरांत उनकी दादी का मुफ्त में उपचार हुआ।
आशा कहती हैं कि इलाज से लेकर भोजन आदि चीजों का समय से मिलना उनके लिए बेहद सुकून भरा था। आशा का कहना है कि बुरे समय में आयुष्मान उनके लिए संजीवनी बना। उन्होंने कहा कि गरीबों के बुरे वक्त का सहारा है आयुष्मान कार्ड।