नई दिल्ली। देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर हमला वोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार महंगाई रोक ने पूरी तरह से विफल है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि देश में महंगाई दर अपने चरम पर है। भारत सरकार के ही आंकड़ों को माने तो देश में महंगाई दर इस समय 7.01 फीसदी है।
वहीं बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी पर है और एक जनवरी से अभी तक रुपये में भी सात फीसदी की गिरावट देखी गई है।भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि बीते जून में देश में बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी रही। इसी दौरान 25 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां खोई हैं। देश में महंगाई दर लगातार 35 महीनों से बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में तो महंगाई दर शहरी क्षेत्रों से भी अधिक है।