महाराष्ट्र : दवा दुकान मालिक उमेश प्रह्लाद की हत्या की जांच एनआईए करेगी

नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले महाराष्ट्र के अमरावती के दवा दुकान मालिक उमेश प्रह्लाद राव कोल्हो की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सौंप दी है।

गृह मंत्रालय ने अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे के षड्यंत्र, संगठनों की संलिप्तता आदि की अच्छी तरह छानबीन की जाएगी। अमरावती में अमित मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले कोल्हे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जिसके बाद 21 जून को उसकी हत्या कर दी गई।

उमेश कोल्हे के बेटे संकेत कोल्हे ने हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 23 जून को 22 वर्षीय मुद्दसिर अहमद और 25 साल के शाहरूख पठान को गिरफ्तार किया था।इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों 24 साल के अब्दुक तौफिक, 22 साल के शोएब खान और अतीब राशिद को 25 जून को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी शमीम अहमद फिरोज अहमद अभी फरार है।

पुलिस ने कहा कि कोल्हे के सोशल मीडिया पोस्ट को उसके एक मुस्लिम ग्राहक ने भी पढ़ा और उसे यह पसंद नहीं आया। इसी वजह से उसने कोल्हे की हत्या कर दी।कोल्हे अपनी बाइक पर था और उसकी पत्नी तथा बेटा उसके पीछे स्कूटर पर थे जब हमलावरों ने हमला करके कोल्हे की जान ले ली थी।

Leave a Reply