देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 5 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर अभी भी जारी है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से जगह-जगह सड़के बंद हैं। तो वहीं मैदानी जिलों में भी आफत की बारिश बरस रही है।
दून में दोपहर बाद से लगातार बारिश जारी है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून की बात करें तो मौसम विभाग ने रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटों में यहां 100 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। खास तौर पर रिस्पना नदी और सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।
स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। पुलिस व एसडीआरएफ ने रिस्पना नदी और सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोग को अलर्ट कर दिया है। साथ ही नदी में जाने वाले लोगों को सर्तक के साथ ही चेतावनी भी दी गई है।