नयी दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कर्नाटक के मैसूरु पैलेस मैदान में एक सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
सोनोवाल ने कहा कि उनके साथ इस कार्यक्रम में 1500 और लोग भी योग करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण दो वर्षों के अंतराल के बाद यह कार्यक्रम भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है।
सोनोवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का विषय ‘मानवता के लिए योग’ है और दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है।
योग दिवस का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री ने छह मई को सभी सरपंचों या ग्राम प्रधानों को हिंदी में एक पत्र लिखा था।
उन्होंने कहा कि आयुष सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों से अनुरोध किया है कि वे प्रधानमंत्री के पत्र के राज्य की स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद की सुविधा दें और इसे जिला कलेक्टरों के माध्यम से ग्राम प्रधानों तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम प्रधानों को एसएमएस के जरिये पत्र का एक ‘यूआरएल’ भी भेजा गया है। सोनोवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 पर विदेश मंत्रालय के समन्वय में दुनिया भर में सूर्य की गति के मुताबिक एक सामूहिक योग प्रोटोकॉल के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘79 देश और संयुक्त राष्ट्र संगठन कार्यक्रम के लिए विदेश में भारतीय मिशन को पूरा समर्थन दे रहे हैं। कार्यक्रम का डीडी इंडिया पर 16 टाइम जोन के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।