तीरथ ने धामी को बधाई दी

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजयी होने पर बधाई दी है।

तीरथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि धामी में नेतृत्व की क्षमता बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा। साथ तीरथ ने कहा कि अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में भी धामी सक्रिय होकर हर जरूरी कदम उठाएंगे।

Leave a Reply