देहरादून। तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर ग्राम पंचायत केदारावाला में ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव हरिचंद्र सेमवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सेमवाल ने कहा कि केदारावाला ग्राम पंचायत विकास के पथ पर है।
उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो तो सब कुछ संभव है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान को युवक मंगल दल महिला मंगल दल एवं समाज सुधार संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान द्वारा सभी लाइन में डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में 14 विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें वन विभाग से डीएफओ कालसी भरत भूषण मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सोहित बरनाल ,ए ई जलनिगम प्रताप सिंह ,अवर अभियंता नलकूप विवेक कुमार, अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड अनिल कुमार ,पशुधन प्रसार अधिकारी नरेंद्र शर्मा ,उद्यान अधिकारी विक्रम दानू, सुपरवाइजर महिला बाल विकास ब्रह्मी तोमर ए एन एम दीपा चौहान आदि कई अधिकारी उपस्थित रहे ।