झांसी। कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। सीएम ने निर्देश दिया कि बुंदेलखंड की सभी योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये।
बुदेलखंड में झांसी और ललितपुर के दो दिवसीय दौरे पर सायं लगभग चार बजे यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत लंबित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने, इस मिशन के अंतर्गत चल रहे कामों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी काम निर्धारित मानकों एवं समय सारिणी के अनुरूप आगे बढ़ें और अधिकारी अपने कार्यालय नियमित रूप से पहुंचे। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई सुनिश्चित करें। बुंदेलखंड की सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा हो ।
योगी ने कहा कि सीडीओ और एडीएम (नमामि गंगे) की नियमित समीक्षा करें। साथ ही अधिकारीगण समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद स्थापित करें और उन्हें महत्वपूर्ण परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी दें। महीने में एक बार व्यापारियों, उद्योग बन्धुओं, बैंक एवं जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित हो।
उन्होंने ललितपुर स्थित फार्मा पार्क के सम्बन्ध में कार्रवाई को तेज़ी से आगे बढ़ाने के भी निर्देश दिये। एरेच बांध के सम्बन्ध में जांच के परिणामों के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि कायाकल्प योजना को जनसहभागिता से आगे बढ़ाया जाये। बच्चों के यूनिफार्म, बैग, जूता-मौजा के लिए शासन से भेजी गयी धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने, पूरे बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने और नस्ल सुधार के सम्बन्ध में बुंदेलखंड में विशेष अभियान चलाने को कहा।
साथ ही योगी ने इस बात की ताकीद भी की है कि प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर काबू करने के लिये न्यायालय के आदेशानुसार एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये हैं। योगी ने कहा कि जिन लाउडस्पीकरों को उतारा गया है, वे दोबारा न लगाये जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थलों के अंदर ही सीमित होना चाहिये। कोई भी पर्व, त्यौहार या आयोजन सड़क पर न हों।