जहांगीरपुरी हिंसा के दोषियों को मिले सख़्त सजा: केजरीवाल

नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जहांगीर पुरी में हुई पथराव की घटना को निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि इस घटना से उपराज्यपाल अनिल बैजल को अवगत कराया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया शांति बनाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी ने भी जहांगीरपुरी में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

उन्होंने कहा हम दिल्ली के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। आप किसी के भी बहकावे में ना आएं। ना अफवाह फैलाएं और ना किसी को फैलाने दें।

दिल्ली पुलिस से भी अपील- वो दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करे। गौरतलब है कि जहांगीर पुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान भड़की हिंसा कई लोग घायल हो गए हैं। शांति बहाल करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply