केदारनाथ धाम में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही है बर्फबारी

बर्फबारी से यात्रा तैयारियां करने में परेशानी

रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में दो दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। धाम में हो रही बर्फबारी के कारण आगामी 6 मई से शुरू होने वाली यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा धाम में ठंड भी बढ़ गई है। 
छह मई से विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट आम भक्तों के लिये खोले जाने हैं, लेकिन यात्रा शुरू होने से पूर्व केदारनाथ धाम की पहाडिय़ों ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ दी है। धाम में गुरूवार से रूक-रूककर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण धाम में चल रही यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो गई हैं।
बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति सहित यात्रा से जुड़े विभागों की टीमें केदारनाथ पहुंच चुकी हैं, लेकिन बर्फबारी होने से टीमों को कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कपाट खुलने में समय कम और काम अधिक है। ऐसे में मौसम खराब होने पर परेशानियां बढ़ रही हैं। बर्फबारी के कारण धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Reply