देहरादून। कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की है। मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने जानकारी दी है। शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते हैं और गोपेश्वर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है इस दौरान यहां पर लोगों की आवाजाही न के बराबर ही होती है।
कपाट खुलने की तैयारी को लेकर मंदिर पहुंचे गश्ती दल ने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है। मंदिर में की गई तोड़ फोड़ के सम्बंध में उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से शिकायत की व शीतकाल में इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना बंद है। तो फिर इस तरह की घटना कैसे हो गई भगवान रुद्रनाथ में हुई तोड़ फोड़ व चोरी की इस घटना का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया है।
स्थानीयों द्वारा वन विभाग से मांग की है कि शीतकाल के दौरान मंदिर तक पहुंचकर मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले लोग किस उद्देश्य से इस कृत्य को करके गए ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
[…] Reports According to sources, this information has been given by the priest of the temple, Harish Bhatt. He […]