इस्लामाबाद ।पाक पीएम ने आज दावा किया कि मेरी सरकार गिराने के पिछे विदेशी षडयंत्र हैं। इमरान ने कहा कि इस मामले की पुष्टि के लिए एक पत्र शीघ्र ही सार्वजनिक रूप से पेश करेंगे।
खान ने कहा , लोकतंत्र में राजनीतिक संकट कुछ नया नहीं है लेकिन मेरी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव एक विदेशी साजिश है। हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ देश को बाहरी ताकतों के इशारे में पर चलाने का काम किया जा रहा है।
विदेशियों को यह रास नहीं आ रहा है हमारी सरकार में देश इतना अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकता है। मेरे पास इसके सबूत हैं जिन्हें मैं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साझा करूंगा। मैं अपनी सरकार के खिलाफ विदेशी षड़यंत्र का पर्दाफाश करके रहूंगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई ) के प्रमुख सहयोगी दल मुत्ताहित कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) के प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच सहयोग के लिए समझौता हो चुका है और इसके बाद इमरान सरकार का जाना तय माना जा रहा है।