प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा: डॉ धन सिंह रावत

प्राथमिक शिक्षा पर दिया जायेगा विशेष ध्यान

  • कहा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है

देहरादून।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा, सहकारिता विभाग आवंटित होने पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुये खुशी जाहिर की।

स्वास्थ्य विभाग पुनः मिलने पर डॉ रावत ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा। ब्लॉक और जिला स्तर पर मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ ही डॉ रावत ने राज्य में विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने की बात कही, उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये सबसे पहले प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सूबे के प्रत्येक नौनिहाल को बेहतर शिक्षा मिल सके।

उन्हेंने कहा कि राज्य के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।

Leave a Reply