एयरसेल-मैक्सिस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को मिली राहत

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस केस में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को इन दोनों पिता-पुत्र को नियमित जमानत दे दी है।

बता दें, इससे पहले वे इस मामले में अग्रिम जमानत पर थे।दरअसल, यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी की कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जब पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। आरोप है कि इस समझौते को मंजूरी देने में कई तरह के नियमों का उल्लंघन किया गया। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं।

चिदंबरम पर आरोप लगें हैं कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस समझौते को मंजूरी दी। जिसके बाद सीबीआई ने इसे लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पी चिदंबरम और उनके बेटे को समन भी भेजा गया। हालांकि, कार्ति और उनके पिता ने इन आरोपों से इनकार किया था।

Leave a Reply