देहरादून। कांग्रेस की बात करें तो बीते चुनाव के मुकाबले उसका सवर्ण वोट आधार घटा है। जबकि दलितों व मुसलमानों में आधार बढ़ा है। 2017 में कांग्रेस को 28 फीसद ब्राह्मणों ने वोट दिए जबकि इस बार यह 26 फीसद हो गया। ठाकुरों की समर्थन भी 217 के 29 फीसद के मुकाबले 26 फीसद ही रह गया।
अन्य ऊंची जातियों में कांग्रेस का समर्थन बढ़ा और 217 के 2 फीसद से बढ़कर 25 फीसद हो गया। अन्य पिछड़ा वर्ग में भी कांग्रेस का आधार दरका और उनका समर्थन 2017 के 15 फीसद की तुलना में 18 फीसद ही रह गया। हां दलितों में कांग्रेस का समर्थन दोगुने से ज्यादा हो गया।
2017 में 23 फीसद दलितों ने कांग्रेस को वोट दिया जबकि 222 में यह 48 फीसद पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि मुसलमान वोट में भी एक फीसद की गिरावट आई। 2017 में जहां 78 फीसद मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ थे 2022 में वे 77 फीसद रह गए। अन्य जातियों में कांग्रेस का आधार 2017 के 42 फीसद से बढ़कर 46 फीसद हो गया।