नयी दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी सेनाओं के हमले से हालात बिगड़ने के बीच कीव में भारत के दूतावास ने खारकीव शहर में रह रहे सभी भारतीयों को वहां से तुरंत सुरक्षित निकलने और पास की तीन बस्तियों में पहुंचने की सलाह दी गयी है।
भारतीय दूतावास ने बुधवार को जारी दूसरी अतिआवश्यक सलाह में कहा है कि खारकीव शहर में रह रहे भारतीयों को वहां बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए अपनी सुरक्षा और सलामती के लिए उस शहर को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
परामर्श में उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए खारकीव छोड़कर यथाशीघ्र ‘‘पेशोचीन, बबाई और बेज्लियुदिव्का’ नामक जगहों पर पहुंचने की सलाह दी गयी है। दूतावास ने कहा है कि जो भारतीय विद्यार्थी किसी वाहन का प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं उन्हें बस या ट्रेन नहीं मिल रही है, वे अपनी सुरक्षा के लिए वहां पैदल ही पहुंचे।
खारकीव से पेसोचीन 11 किलोमीटर, बबाई 12 किलोमीटर तथा बेज्लियुदिव्का 16 किलोमीटर दूर है। ये बस्तियां यूक्रेन-रूस की सीमा के नजदीक हैं। उन्हें हर हालत में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक इन बस्तियों तक पहुंचने की सलाह दी गयी है।