भारत माता अभिनंदन संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी ने शुरू की एक अनोखी पहल

सिलीगुड़ी।भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा डी ई टी रोड महाराजा होटल के पास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में भारत माता अभिनंदन संगठन राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रितु गर्ग द्वारा भारत माता पर पुष्पांजलि समारोह की शुरुआत की गई।

भारत माता अभिनंदन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एवं 26 दिसंबर बलिदान दिवस एवं 11 सितंबर( स्वामी विवेकानंद जी द्वारा शिकागो सम्मेलन) को राष्ट्रीय पटल पर लाने वाले जनक आदरणीय पी डी मित्तल जी का हार्दिक अभिनंदन।
इस संगठन की शुरुआत भिवानी हरियाणा 2018 से हुई। इसकी शाखाएं भारत के विभिन्न राज्यों में है खुशी इस बात की है कि इसको राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए देश के विभिन्न संगठन साहित्यकार और अनेक समाजसेवी इत्यादि सभी देशवासियों में देश प्रेम की भावना का संचार करते हुए इसको राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए जन जन को जागृत करते हुए संगठन से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती रितु गर्ग द्वारा एक मार्च 2022 को एक अनूठी पहल की गई।
जिसमें देशवासियों को प्रेरणा देते हुए भारत माता से जोड़ते हुए भारत माता को प्रत्येक दिन पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। आज के विशिष्ट अतिथि के रुप में वार्ड नंबर 25 के कौंसिलर आदरणीय जयंत शाह को आमंत्रित किया गया। एवं 2 प्रतिभागी बच्चों को आमंत्रित किया गया।

जिन्होंने अपना देशभक्ति का परिचय देते हुए भव्य प्रस्तुति संगठन के समक्ष प्रस्तुत की गई।
विशिष्ट अतिथि को प्रत्येक दिन फ्रेम की गई भारत माता की फोटो विशेष उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी एवं बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

संगठन अनुकरणीय व्यक्तियों से अनुरोध करता है कि वह स्वेच्छा से संगठन में विशिष्ट अतिथि बनने हेतु अपना नाम पता मोबाइल नंबर संगठन में जमा करवाएं एवं बच्चों से भी अनुरोध है कि वह अपने हुनर का प्रदर्शन संगठन में करते हुए विशिष्ट उपलब्धि के साक्षी बने। विशिष्ट अतिथि को सम्मानित करते हुए एवं बच्चों को उपहार देते हुए संगठन स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस करता है। मंगलवार के इस कार्यक्रम में लक्ष्मी शक्ति संगठन की सदस्या एवं अनेक समाजसेवीयों की उपस्तिथि रही।
संगठन पूर्णतः निशुल्क कार्य करता है। भारत माता अभिनंदन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा विभिन्न समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं जिसमें गरीबों की सहायता, शिक्षा में योगदान, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रयास समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि आप सभी स्वेच्छा से अपना योगदान संगठन में दे सकते हैं ।

Leave a Reply