जयंती पर संत रविदास को किया नमन: जरूरतमंदों को प्रदान की मेडिकल किट

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा संत रविदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में छूआछूत व भेदभाव दूर करने में संत रविदास के योगदान को याद किया गया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को मेडिकल किट प्रदान की गई।

बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। साथ ही संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि संत रविदास आम जनमानस के लिए प्रेरणा स्रोत है। संत रविदास के विचार व शिक्षा से आज भी समाज को प्रेरणा मिल रही है। संत रविदास ने छुआछूत और जातिवाद को खत्म कर आपसी सद्भाव एवं प्रेम से रहना सिखाया। इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। संत रविदास के आदर्शों पर चलते हुए आपसी मतभेद भूलकर प्रेम से रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर अब तक लगभग 20 मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए एप्रोप्रियेट टेक्नोलाजी एवं क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के अतुल जैन का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश सलाहकार राजकुमार तिवारी, प्रदेश महासचिव सारिका चौधरी, जितेंद्र डंडोना, अमित अरोड़ा, के राम बाबू समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply