लालकुआं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार की दोपहर को अचानक लालकुआं कोतवाली पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनसे वोट मांगते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने की अपील की, जिसके बाद वह बिंदुखत्ता के श्रीलंका टापू में पहुंचे और वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं साथ ही सरकार बनते ही सभी समस्याओं के समाधान का वादा किया।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री व लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरीश रावत ने ऑडियो जारी कर पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे की समस्या के समाधान का वादा किया है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जो एक ऑडियों जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक गलत निर्णय ने राज्य के पुलिस कर्मियों को गहराई तक चोट पहुंचाई है।
उनकी भावनाओं को आहत किया है जो ग्रेड पे उनको दी गई थी उनको डाउन ग्रेड करना उनकी कर्तव्यनिष्ठा का उपहास उड़ाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर पुलिस कर्मियों से किया गया ग्रेड पे का वादा पूरा किया जाएगा। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालकुआं कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर वोट मांगे।
साथ ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने की अपील की जिसके बाद वह बिंदुखत्ता के श्रीलंका टापू में पहुंचे और वहा के लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही सरकार बनते ही सभी समस्याओं के समाधान का वादा किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस के बिंदुखत्ता ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धरम सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताया।