यूपी विधानसभा चुनाव : 58 सीटों पर मतदान जारी ,मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी

लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज 58 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। यूपी में आज पहले चरण के लिए मतदाता मतदान कर रहे है। उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता हैं जो राज्य विधानसभा के लिए 403 विधायकों का चुनाव करते हैं।
आंकड़ो के अनुसार पहले चरण के मतदान के दिन सुबह 9 बजे तक लगभग 8.20 फीसदी मतदान हुए हैं। नोएडा में 7.20 फीसदी मतदान हुए। वहीं मथुरा, गाजियाबाद में 8.30 फीसदी मतदान हुए। पोलिंग वूथ के बहर सुबह के समय भारी संख्या में मतदाताओं को मतदान करने के लिए लाइन में लगा देखा गया।
मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा हया है। यूपी चुनाव के पहले चरण में 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए 58 सीटों में से नौ आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं।

Leave a Reply