देहरादून। कांग्रेस प्रियंका गांधी की वर्चुवल रैली के दौरान ही पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करने जा रही है। कांग्रेस घोषणा पत्र के चार प्रमुख विंदुओं, चार धाम, चार काम के नाम से पहले ही खुलाशा कर चुकी है, लेकिन घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर से विस्तृत ब्योरा होगा।
कैनाल रोड स्थित लग्जूरिया फार्म से यह घोषणा पत्र जारी होगा, जिसे वर्चुअल रैली के जरिये प्रदेश की सभी विधानसभाओं तक पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को नया नाम दिया है। विधानसभा चुनाव 222 के लिए जारी ‘उत्तराखण्डियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ के नाम से यह घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है।
प्रतिज्ञा पत्र के चार मुख्य विंदु, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, पांच लाख परिवारों का प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये, पांच साल के कार्यकाल में चार लाख रोजगार व घर-घर, गांव-गांव स्वास्थ्य सुविधा जैसे प्रमुख विंदुओं का पिछले दिनों सामने ला चुकी है। कांग्रेस ने आम जनता से बात करने के लिए घोषणा पत्र तैयार करने की बात कही है।